rahul gandhi defamation case

छत्तीसगढ़ कांग्रेस विवाद: सीएम भूपेश बघेल और मंत्री सिंहदेव से आज मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंह देव में विवाद चल रहा है जिसे खत्म करने के लिए दोनों को दिल्ली तलब किया है।दोनों नेता राहुल गांधी व कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मंगलवार को मुलाकात करेंगे।

 

इस दौरान राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में देखना है कि महीनों से चल रहे घमासान को समाप्त करने के लिए क्या फॉर्मूला निकालता है? 

 

बता दें कि साल 2018 में कांग्रेस 15 साल के सियासी वनवास के बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में लौटी थी तो सरकार गठन के दौरान पेच फंसा था। ऐसे में राहुल गांधी ने सत्ता के भागेदारी का फॉर्मूला तय कर दिया था। बघेल को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली तो सिंह देव के स्वस्थ्य मंत्री का जिम्मा।

 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार गठन के दौरान पहले ढाई साल भूपेश बघेल सीएम रहेंगे और उसके बाद टीएस सिंह देव सत्ता संभालेंगे का फॉर्मूला था। हालांकि, पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस तरह के फॉर्मूले पर कभी कुछ नहीं कहा गया।

Share