breaking news

Chhagan Bhujbal Meets Sharad Pawar – महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज, छगन भुजबल ने शरद पवार से की मुलाकात

Uncategorized महाराष्ट्र

Chhagan Bhujbal Meets Sharad Pawar – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है।

Chhagan Bhujbal Meets Sharad Pawar

अजित पवार गुट के NCP नेता छगन भुजबल ने आज शरद पवार से मुलाकात की है। भुजबल और पवार की इस मुलाकात के बाद कई तरह अटकलें लगाईं जा रही हैं।

अचानक हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या छगन भुजबल एक बार फिर पाला बदलेंगे?

इस पर छगन भुजबल ने बताया है कि शरद पवार के साथ उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर बातचीत की है।

भुजबल ने कहा कि शरद पवार राज्य के बड़े नेता हैं। मराठा आरक्षण को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे इस पर चर्चा हुई है।

भुजबल ने कहा है कि शरद पवार ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हामी भरी है। भुजबल ने कहा कि “मुझे मंत्रिपद, विधायकी की कोई जरूरत नहीं है बस राज्य में शांति बनी रहनी चाहिए इसीलिए आज मैं उनसे मिला हूं।

भुजबल ने शरद पवार से आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष का साथ देने की अपील की है, जिसके बाद उन्होंने CM एकनाथ शिंदे से बात करने का भरोसा जताया है।

Share from here