sunlight news

सेल्फी ने ली एक और जान, कायलाना झील पर हुआ हादसा

राजस्थान

जोधपुर। कायलाना में दोस्त के साथ घूमने गया युवक पैर फिसलने से पानी में गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। वह जोधपुर में रह कर बीएड की पढ़ाई कर रहा था। कायलाना पर सेल्फी लेते वक्त वह गिर गया। पुलिस ने शनिवार सुबह परिजन के बाड़मेर से आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सौंप दिया। अनुसंधान जारी है।

राजीव गांधी नगर थानाधिकारी बलराज सिंह मान ने बताया कि मूलतया बाड़मेर के बलदेव नगर निवासी घेवरचंद प्रजापत (20) यहां बी.एड. की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को वह अपने दोस्त ऋषभ विश्नोई के साथ कायलाना झील पर घूमने गया था। यहां घेवरचंद झील के किनारे पर खड़े होकर अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया। उसके दोस्त ने भी पानी में छलांग लगाकर घेवरचंद को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वो गहराई तक नहीं जा सका। दोस्त के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी उस तरफ दौड़े। घटना की सूचना मिलने पर राजीव गांधी नगर थाने के एसआई हिंगलाज दान सहित अन्य की टीम भी मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को भी वहां बुलाया। आज परिजन के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *