breaking news

Chingrighata Metro – चिंगरीहाटा में मेट्रो के काम के लिए हाईकोर्ट ने दी डेडलाइन, 15 फरवरी तक….

कोलकाता

Chingrighata Metro – आखिरकार, हाईकोर्ट के आदेश से चिंगरीहाटा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम अब होने वाला है।

Chingrighata Metro

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पिलर बनाने की डेडलाइन तय कर दी है। इस मामले की सुनवाई आज, मंगलवार को हुई।

सुनवाई में एक्टिंग चीफ जस्टिस ने साफ आदेश दिया कि चिंगरीहाटा मेट्रो के पिलर बनाने का काम 15 फरवरी से पहले पूरा हो जाना चाहिए।

इसके लिए राज्य सरकार इस डेडलाइन के अंदर तीन रातों तक ट्रैफिक कंट्रोल करेगी। और कलकत्ता हाई कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी RVNL 6 जनवरी तक बताए कि ट्रैफिक कब रोका जाएगा।

उल्लेखनीय है कि न्यू गरिया से कोलकाता एयरपोर्ट तक मेट्रो लाइन को बढ़ाया जा रहा है। लेकिन इस प्रोजेक्ट का काम चिंगरीघाटा में अटका हुआ है।

सिर्फ 366 मीटर का काम अधूरा है। वहां पिलर बनाए जाएंगे। और उस काम को करने के लिए ट्रैफिक को रोकना पड़ेगा और ऐसा करने से दिक्कतें पैदा हो रही है। इसके लिए मामला कोर्ट तक गया था।

Share from here