CID’ में ‘हँसमुख’ फ्रेडरिक का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का 57 वर्ष की उम्र में लिवर डैमेज होने के कारण निधन हो गया।
उन्होंने 4 दिसंबर को रात में 12:08 पर उन्होंने आखिरी सांस ली।
लिवर डैमेज के कारण उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
