सीआईडी ने आज बीजेपी विधायक की बेटी को पुछताछ के लिए बुलाया है। सीआईडी अधिकारियों ने कल्याणी एम्स में अवैध भर्ती के आरोप में चकदा भाजपा विधायक बंकिम घोष की बहू से पूछताछ की है। इस मामले में आज सीआईडी को बांकुड़ा के बीजेपी विधायक नीलाद्रिशेखर दाना की बेटी से पूछताछ करनी है। सीआईडी ने पूछताछ से पहले नोटिस भेजा था।