breaking news

ICSE और ISC की सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं स्थगित, अपरिहार्य कारणों से CISCE ने लिया फैसला

देश

CISCE (काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन) ने मंगलवार रात अचानक ICSE  और ISC  के 2021-2022  की सेमेस्टर 1 की की परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया। 

 

इस क्रम में काउंसिल ने कहा कि  हालात उनके नियंत्रण में न होने के कारण उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा। काउंंसिल ने कहा, ‘अपरिहार्य कारणों एवं परिस्थितियों के कारण विद्यार्थियों और अन्य सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए दसवीं और बारहवीं बोर्ड की टर्म वन की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय किया गया है।’

Share from here