CJI DY Chandrachud बोले – अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो तो माफी चाहूंगा…मिच्छामी दुक्कड़म

देश

cji dy chandrachud – भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ के सम्मान में आज विदाई समारोह आयोजित किया गया। 

CJI DY Chandrachud

10 नवंबर को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की सेवानिवृत्ति के बाद न्यायमूर्ति संजीव खन्ना उनका स्थान लेंगे। वह देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हम सभी यहां यात्रियों की तरह हैं, जो कुछ समय के लिए आते हैं, अपना काम करते हैं और फिर चले जाते हैं। कोर्ट के रूप में यह संस्थान हमेशा चलता रहेगा और इसमें विभिन्न विचारों वाले लोग आते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे बाद न्यायमूर्ति खन्ना इस संस्थान को मजबूती और गरिमा के साथ आगे बढ़ाएंगे।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आज बहुत कुछ सीखा हूं। कोई भी मामला पहले के मामले जैसा नहीं होता। अगर कोर्ट में किसी कोई तकलीफ पहुंची हो तो मैं विनम्रतापूर्व माफी चाहता हूं।

अंत में धन्यवाद देते हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, आप सभी का दिल से धन्यवाद, आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए। इसके लिए मैं सदा कृतज्ञ रहूंगा।’ 

अपनी विदाई के दौरान उन्होंने जैन धर्म का एक विशेष शब्द ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ कहा, जो सभी से क्षमा मांगने का प्रतीक है।

Share from here