gd birla student found dead

जीडी बिड़ला स्कूल के शौचालय में मिली छात्रा की लाश

कोलकाता

कोलकाता के मशहूर जीडी बिरला स्कूल में दसवीं की एक छात्रा की हाथ की नस कटी हुई लाश शौचालय से बरामद की गई है। मृत छात्रा की पहचान कृतिका पाल के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से वैष्णवघाटा की रहने वाली थी। उसके पिता काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहते हैं और वह मां के साथ रहती थी।

शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब सहपाठियों ने स्कूल की दूसरी मंजिल पर मौजूद शौचालय में उसकी लाश देखी थी। उसके हाथ की नली कटी हुई थी और चेहरे पर प्लास्टिक लिपटा हुआ था। हालांकि घटनास्थल से तीन पन्ने की सुसाइड नोट भी बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इसमें पारिवारिक समस्याओं के बारे में लिखा गया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि कृतिका काफी मेधावी छात्रा थी और स्कूल में हर साल फर्स्ट आती थी। इस बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया है कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। स्कूल के शिक्षकों और गैर शिक्षा कर्मियों समेत उसके सहपाठियों से भी बातचीत की जा रही है। उसके माता-पिता से भी बातचीत जारी है। स्कूल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। संदिग्ध हत्या की संभावना को देखते हुए लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से होमीसाइड की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। नमूने संग्रह किए गए हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

सामान्य हालत में शौचालय गई थी कृतिका

स्कूल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कृतिका शुक्रवार को सामान्य हालत में स्कूल आई थी। उसने दोपहर 1:30 बजे तक सभी क्लास अटेंड किया था। 1:30 बजे के करीब शौचालय के लिए गई थी लेकिन आधे घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी क्लास में नहीं लौटी। उसके बाद सहपाठियों ने शौचालय मे घुसकर देखा कि उसका शव फर्श पर पड़ा हुआ है और उसके हाथ की नली कटी हुई थी। चेहरे पर प्लास्टिक लपेटे होने की पुष्टि भी सहपाठियों ने की है। काफी अधिक रक्त फर्श पर पसरा था। स्कूल प्रबंधन की ओर से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और कृतिका को उठाकर जोधपुर पार्क के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से नमूने संग्रह कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भी भेजे गए हैं। अगर उसने आत्महत्या की है तो उसने चेहरे पर प्लास्टिक क्यों लिपटा हुआ था इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *