CM mamata Banerjee

बंगाल में योजना लाभार्थियों की बढ़ी संख्या, नए सिरे से 13 लाख महिलाओं को लक्ष्मी भंडार, 9 लाख को वृद्धा भत्ता – CM Mamata Banerjee

बंगाल

CM Mamata Banerjee ने ऐलान किया कि 1 फरवरी से 6 सरकारी परियोजनाओं में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जाएगा।

CM Mamata Banerjee

उन्होंने बताया कि और 13 लाख महिलाओं को ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना का लाभ मिलेगा। 9 लाख और लोगों को वृद्धावस्था भत्ता मिलेगा।

1 लाख 4 हजार महिलाओं को विधवा भत्ता मिलेगा, कन्याश्री योजना में 10 लाख और नाम जोड़े गए हैं, रूपश्री में 85 हजार और नाम जोड़े जा रहे हैं।

सीएम ने ममता ने बताया कि कई आवेदन ‘दुआरे सरकार’ और ‘सरसारी मुख्यमंत्री’ को मिले थे।

Share from here