बंगाल में खाकर, बंगाल में बैठकर, वे दिल्ली से कह रहे हैं कि बंगाल को पैसे न दें – सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एकबार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बंगाल में खाकर, बंगाल में बैठकर, वे दिल्ली से कह रहे हैं कि बंगाल को पैसे न दें। बंगाल अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। दिल्ली को याद रखना होगा हमारा स्वाभिमान है। मैं इसे छीनने नहीं दूँगी।’

बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बच्चों को सलाह दी कि, “अपनी बुद्धि का प्रयोग करें। ज्यादा टीवी चैनल न देखें।” टीआरपी बढ़ाने के लिए फेक न्यूज दिखाई जा रही है। सभी जानकारी सत्य नहीं है। हमारे मस्तिष्क में कई कोशिकाएँ होती हैं। बुरे विचार बुरे हो जाते हैं। इसलिए ममता ने यह भी कहा कि कोशिकाओं को स्वस्थ रखने के लिए हमें अच्छी चीजों के बारे में सोचना होगा।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘जब आप काम करते हैं तो आपसे गलती हो जाती है। अगर गलत है तो उसे सुधारा जाना चाहिए। कानून कानून का पालन करेगा।

Share from here