CM Mamata Banerjee on 100 days job work – 100 दिन के रोजगार पर केंद्र की तीन शर्त, सीएम ने मंच से फाड़ी केंद्र की चिट्ठी

बंगाल

CM Mamata Banerjee on 100 days job work – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर 100 दिन के काम को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है।

CM Mamata Banerjee on 100 days job work

उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार की तरफ से एक चिट्ठी भेजी गई थी।

कूचबिहार की सभा से सीएम ममता ने दावा किया कि उस चिट्ठी में 100 दिन के काम पर कई शर्तें लगाई गई थीं।

केंद्र की कही कुछ शर्तों का जिक्र करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने साफ साफ कहा, “हमें ये शर्तें मंजूर नहीं हैं।

उसके बाद सीएम ने सभा मंच पर ही वह कागज फाड़ दिया जिस पर उन्होंने 100 दिन के काम के बारे में केंद्र की कही बातें लिखी थीं।

सीएम मता ने कहा, ”चार साल से 100 दिन के काम के लिए पैसे देना बंद कर दिया है। हाउसिंग स्कीम बंद है। गांव की सड़कों का काम रोक दिया गया है।”

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ममता ने राज्य के खजाने से पैसे लेकर ‘कर्मश्री’ नाम का एक अल्टरनेटिव प्रोजेक्ट शुरू किया था।

उस प्रोजेक्ट के तहत राज्य के वर्कर्स को एक खास दिन का काम दिया जाता है। उस प्रोजेक्ट की सफलता को याद करते हुए सीएम ममता ने कहा, ”हम किसी से भीख नहीं मांगते।”

Share from here