सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में सभा को संबोधित करते हुए 100 दिनों के काम के तहत केंद्र सरकार द्वारा पैसे नहीं देने और सेंट्रल टीम भेजने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी नेता के घर में कोई कीड़ा भी घुस जाता है, तो सेंट्रल टीम आ जाती है। एक चॉकलेट बम भी फट जाता है, तो सेंट्रल टीम आ जाती है, लेकिन गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बड़ी घटना घट जाती है, लेकिन फिर से वहां सेंट्रल टीम नहीं जाती है। उन्होंने कहा कि बंगाल के भात को मारकर केंद्र सरकार नहीं चल सकती है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर कहा, ”आप शक्ति दिखा रहे हैं” आज सत्ता में है यदि कल शक्ति न हो तो वह शून्य हो जाएगा। बड़ा शून्य।” मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सीपीएम, कांग्रेस ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि राम-वाम-श्याम एक हो गए।