चक्रवात अम्फान के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से कल घर से बाहर न निकलने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि यह आईला तूफान से भी भयंकर हो सकता है। फ़िलहाल समुद्र के पास न जाने की भी अपील मुख्यमंत्री ने की है।
उन्होंने कहा कि अम्फान के लिए राज्य तत्पर है और एनडीआरएफ और एचडीआरएफ की टीम तैनात है। मुख्यसचिव के नेतृत्व में टास्कफोर्स कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय को लेकर उनकी गृहमंत्री अमित शाह से भी बात हुई है।
3 लाख लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया
मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 लाख लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। उत्तर 24 परगना से 50 हजार, दक्षिण 24 परगना से 2 लाख, पूर्व मेदिनीपुर से 40 हजार और पश्चिम मेदिनीपुर से 10 हजार लोगों को शिफ्ट किया गया है।
कल घर से बाहर न निकलें
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज रात से बारिश शुरू हो जाएगी। कल सुबह से 180-185 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। जिसे ध्यान में रखते हुए कल घर से बाहर न निकलें।
हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री ने अम्फान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है – 22143526, 22141995। टोल फ्री नंबर 1070।
