CM Mamata Banerjee on Governor

CM Mamata Banerjee on Governor – जरुरत पड़ी तो राजभवन के सामने दूंगी धरना – कुलपति नियुक्ति मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर साधा निशाना

कोलकाता बंगाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सीधे तौर पर राज्यपाल (CM Mamata Banerjee on Governor ) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ढांचे को गिराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। सीएम ने आगे कहा कि अगर राज्यापाल सोचते हैं कि वो सब करेंगे तो चुनी हुई सरकार की जरुरत नहीं है।

CM Mamata Banerjee on Governor – If needed, will protest in front of Raj Bhavan

सीएम ने कहा कि मैंने उनसे कई बार कहा है कि हम चुने हुए है और आप नॉमिनेटेड हैं। आप अगर सोचते हैं कि आप सीएम से भी बड़े हैं तो आप हो सकते हैं पर याद रखें कि सारी पॉलिसी राज्य सरकार देखती है अगर आप कॉलेज यूनिवर्सिटी में इंटरफेयर करते हैं और वे आपकी सुनते हैं तो हम अर्थनैतिक बाधा डालेंगे। टीट फॉर टेट होगा। कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं होगा।

CM Mamata Banerjee on Governor

CM ने कहा कि देखतें है आप कैसे शिक्षकों को महीना देतें हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी शिक्षा व्यवस्था में इंटरफेयर नहीं किया। अचानक से सुनने में आता है कि केरल से एक आईपीएस ऑफिसर को आलिया यूनिवर्सिटी का वीसी बना दिया। पूर्व जज को रविंद्र भारती यूनिवर्सिटी का वीसी बना दिया गया। जिन्होंने कभी प्रोफेसरी नहीं की उन्हें वीसी बनाया जा रहा है।

कोई किसीका अधिकार छीनने की कोशिश करता है तो राजभवन के सामने धरना दूंगी

माननीय राज्यपाल रातो रात विश्वविद्यालयों के उपाचार्य बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई किसीका अधिकार छीनने की कोशिश करता है तो राजभवन के सामने धरना दूंगी।

Share from here