breaking news

CM Mamata Banerjee ने निकाला मार्च, कहा – सीपीएम – बीजेपी ने की थी RG Kar में तोड़फोड़

कोलकाता

CM Mamata Banerjee ने आज आरजी कर की घटना के दोषी को फांसी की मांग के साथ पैदल मार्च निकाला। मार्च के अंत मे सीएम ने आरजीकर में तोड़फोड़ के लिए भाजपा और सीपीएम को जिम्मेदार ठहराया।

CM Mamata Banerjee

सीएम ने कहा कि मुझे पता है कि आरजी कर में जाकर सीपीएम और भाजपा ने तोड़फोड़ की थी। रात में 12-1 बजे वे गए। सीएम ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि CPM ने DYFI का झंडा लिया है और भाजपा ने राष्ट्रीय झंडा लिया है।

सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हर जगह इस्तेमाल नहीं किया जाता, उसका एक कोड होता है, इन्होंने उसका गलत इस्तेमाल किया है, उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए।

सीएम ने कहा कि मणिपुर में जब घटना हुई थी तब BJP और सीपीएम ने कितनी टीमें भेजी थी? हाथरस, उन्नाव में कितनी टीमें भेजी थी?

सीएम ने कहा कि मुझे चाहे जो बोल लें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मैं जब तक रहूंगी लोगों के लिए काम करूंगी। सीपीएम और भाजपा मुझे धमकी न दें, हम बिना चुनाव लड़े नहीं आए है।

Share from here