पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के ब्लॉक नंबर 1 मोआमारी ग्राम पंचायत में चक्रवात से दो लोगों की मौत और कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। कूचबिहार नगर पालिका के अध्यक्ष रविंद्र नाथ घोष ने बताया कि जिले के तूफानगंज, माथाभांगा समेत कई अन्य इलाके भी चक्रवात से प्रभावित हुए हैं।
तूफान ने तीन ब्लॉकों में कई टिन की छत वाले घरों को गिरा दिया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक अलीपुरद्वार जिले में कई घर पूरी तरह से नष्ट हो गए है। वहीं लगभग 300 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
इसके अलावा तूफानगंज 2 ब्लॉक में कम से कम 100 घर धराशायी हो गए। प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि प्रभावित परिवारों ने आसपास के इलाकों में शरण ली है।
