Coromandel express train accident

Coromandel Express Train Accident – शालीमार स्टेशन पर हेल्प डेस्क में पहुंच रहे यात्रियों के परिजन

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। शुक्रवार रात ओडिसा में कोरोमण्डल एक्सप्रेस (Coromandel Express Train Accident) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शालीमार स्टेशन पर रेलवे द्वारा हेल्प डेस्क (Shalimar station help desk) लगाई गई है। हालांकि इस दुर्घटना के कारण शालीमार स्टेशन से कई गाड़ियां रद्द कर दी गई है जिस कारण स्टेशन में आम दिनों की अपेक्षा शनिवार को सन्नाटा रहा लेकिन दूसरी तरफ दुर्घटना लगभग 18 घण्टे बाद भी अपनो की खोज खबर लेने के लोग स्टेशन पर लगे हेल्प डेस्क पर जानकारी लेते दिखे।

Coromandel express train accident – Shalimar station help desk – जो लोग अपने रिश्तेदारों से सम्पर्क नही कर पा रहे वे यहाँ आ कर जानकारी ले रहे हैं

प्लेटफार्म नंबर एक पर एक हेल्प डेस्क अधिकारी ने सनलाइट संवाददाता से बात करते हुए बताया कि जो लोग अपने रिश्तेदारों से सम्पर्क नही कर पा रहे वे यहाँ आ कर जानकारी ले रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए यह हेल्प डेस्क लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि हम रेलवे डाटा बेस पर उस ट्रेन के यात्रियों से सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।

शुक्रवार शाम शालीमार स्टेशन से रवाना हुई कोरोमण्डल एक्सप्रेस ओडिसा में बालासोर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

Share from here