Corona Alert – कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है। इस बीच पांच कोरोना संक्रमित बंगाल में भी मिले हैं।
Corona Alert
इनमें से एक 6 महीने का बच्चा भी है। दक्षिण कोलकाता के एक अस्पताल में एक संक्रमित भर्ती है।
बुखार नहीं उतरने पर कोविड टेस्ट कराया गया जो कि पॉजिटिव आया। अब सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। तभी समझ आएगा कि वह नए वेरिएंट से संक्रमित है या नहीं।
इसके अलावा एक और अस्पताल में कोविड संक्रमित भर्ती है। भवानीपुर निवासी एक व्यक्ति को मलेरिया होने पर 20 दिसंबर को भर्ती कराया गया था। गुरुवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।