देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार, मरने वालों की संख्या हुई 414

देश

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड के मरीजों की संख्या 12 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में 941 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 12380 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 37 मौतें दर्ज हुई हैं। कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौतें हो चुकी है।

गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 76 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से लोग तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं। अब तक देश में 1489 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 33 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 170 हॉटस्पॉट बन चुके हैं। हालांकि देश में 400 जिले कोरोना मुक्त भी हैं।

Share from here