देश मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 26 हजार 789 केस

देश

पिछले 24 घंटे में  1 लाख 26 हजार 789 केस सामने आए हैं।  इस दौरान 685 लोगों की मौत हुई । इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई है और 1 लाख 66 हजार 862 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 24 घंटे में 59,258 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 1,18,51,393 हो गई है। अब एक्टिव इस 9,10,319 है।

Share from here