देश मे 24 घंटे में कोरोना के 67,708 मामले, 81,541 हुए ठीक

देश

पिछले 24 घंटे में देश मे कोरोना के 67,708 मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमण के मामलों की संख्या 73,07,097 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 81,541 मरीज़ ठीक हुए हैं, जिससे अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 63,83,441 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 680 मरीजों की मौत हुई है। इस वायरस से अब तक कुल 1,11,266 लोगों की जान जा चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390 हो गई है।

Share from here