24 घंटों में 70,000 से ज्यादा COVID-19 के नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 70,496 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है। इससे, देश में COVID संक्रमितों की कुल तादाद 69,06,151 हो गई है।
वहीं, बीते 24 घंटों में 964 मरीज़ों की मौत होने से अब तक 1,06,490 लोगों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 78,365 मरीज़ ठीक हुए हैं। अब तक 59,06,069 मरीज़ इस को मात देने में कामयाब रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 8,93,592 है।
