केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि जनवरी में किसी भी समय हम देश की जनता को पहला टीका लगाने की स्थिति में हो सकते हैं।
कोविड-19 के टीके और शोध के मामले में भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है। कोरोना वैक्सीन का सुरक्षित होना और प्रभावी होना हमारी प्राथमिकता में है। इस मामले में हम कोई समझौता नहीं चाहते हैं।”
