भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने बार-बार पार्टी के पक्ष में टिप्पणी की है लेकिन उनके साथी राज्य मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad hakim) ने आज भर्ती-भ्रष्टाचार और पार्थ चट्टोपाध्याय को लेकर विस्फोटक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘पैसे के बदले नौकरी, हम सबके लिए शर्म की बात है। मैं इस पार्थ चटर्जी को नहीं जानता था, यह पार्थ मेरे लिए नए है। मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था कि कोई पैसे से नौकरी देगा। किसी का हक छीनकर उसे नौकरी देना गलत है, पाप है।
