sunlight news

फिरहाद हकीम ने वैक्सीन के तीसरे परीक्षण का लगवाया टीका

कोलकाता
कोलकाता। कोवैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल बुधवार से शुरू हुआ है। बंगाल के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने टीका लिया है। फिरहाद हकीम दोपहर चार बजे से पहले ही बेलियाघाटा स्थित नाइसेड के प्रतिष्ठान में प्रवेश किया। वहा उन्होंने वैक्सीन लेने से पहले डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के साथ कई बैठकें कीं। फिरहाद हकीम राज्य में इस तीसरे परीक्षण का दूसरा टीका ले रहे हैं। पहला टिका बिप्लब यश ने लिया है। 
फिरहाद हकीम को बेलियाघाटा नाइसेड में टीका लगाए जाने के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक निगरानी में रखा गया। टीका प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त करने के लिए नाइसेड की ओर से फिरहाद हकीम को धन्यवाद दिया गया। इस संबंध में, फिरहाद हकीम ने भी नाइसेड के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अगर एक वैक्सीन लेने पर लोगों के लिए कुछ अच्छा होता है, तो यह एक बड़ी बात है।
उल्लेखनीय है कि फिरहाद ने खुद कोलकाता में कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में वोलेंटियर के तौर पर शामिल होने की इच्छा जताई थी और इस बाबत नाइसेड कोलकाता से अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। क्लीनिकल ट्रायल के लिए ‘कोवैक्सीन’ के 1,000 नमूने हैदराबाद से कोलकाता पहुंच चुके हैं। फिरहाद से ही इसके परीक्षण की शुरुआत हुई है।
Share from here