देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब साढ़े तीन लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10974 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,54,065 पर पहुंच गई है।
वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में मौतें 2003 दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 11903 तक पहुंच गई है। बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,55,227 एक्टिव मरीज हैं।
वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6922 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 1,86,935 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, यानि देश का रिकवरी प्रतिशत अब बढ़कर 52.8 प्रतिशत हो गया है।
