Cyclone Biparjoy – लैंडफॉल से पहले तूफान की तबाही शुरू, भारी बारिश 

गुजरात

Cyclone Biparjoy गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। देर शाम तूफान बिपरजॉय द्वारका के तट पर पहुंचने वाला है। बिपरजॉय तूफान इस वक्त जखाऊ बंदरगाह से 155 किमी, द्वारका से 185 किमी, नलिया से 185 किमी, पोरबंदर से 265 किमी और कराची (पाकिस्तान) से 245 किमी दूर है। बिपरजॉय पर गृह मंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए हैं। तूफान के चलते शाह ने अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है। वे दिल्ली में अपने आवास पर एनडीआरएफ व गृह मंत्रालय के अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।

Cyclone Biparjoy

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने द्वारका के गोमती घाट पर स्थिति की समीक्षा की। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें मीडिया संगठनों से अपील की गई है कि तूफान के लिए तैनात कर्मियों की सुरक्षा से समझौता न करें। साथ ही चक्रवात की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा गया है।

Share