Cyclone Dana – चक्रवात दाना आज रात को ही शक्तिशाली चक्रवात के रूप में दस्तक दे सकता है। इस बीच ओडिशा के धामरा में तूफान शुरू हो गया है। सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
Cyclone Dana
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल चक्रवात दाना पाराद्वीप से 330 किलोमीटर, धामरा से 360 किलोमीटर और सागरद्वीप से 420 किलोमीटर दूर स्थित है।
चक्रवात आज रात 11:30 बजे से शुक्रवार सुबह 5:30 बजे के बीच टकरा सकता है। दाना’ बंगाल-उड़ीसा तट के ऊपर से गुजरेगा।
चक्रवात ओडिशा के धामरा बंदरगाह और भितरकनिका के बीच कहीं टकरा सकता है। चक्रवात के आने से पहले ही धामरा में बारिश शुरू हो गई है।
पश्चिम बंगाल में भी इसका असर दिखने लगा है। दीघा में भी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। समुद्र में ऊंची लहरे उठने लगी है। काकद्वीप में भी सुबह से काले बादल हुए हैं।
Cyclone Dana – सरकार ने कंट्रोल रूम खोलने, लोगों को समुद्र के किनारे से हटाने, सुरक्षित जगह लर ले जाने सहित विभिन्न कदम उठाए हैं। एनडीआरएफ सहित तमाम टीमें तैयार है।
ओडिशा सरकार ने चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। शीर्ष अधिकारी 24 घंटे काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को तैयार रखा गया है।
