सरकार ने त्योहारों से पहले सरकारी कर्मचारियों पर तोहफे की बारिश की है। लंबे समय से आस लगाए केंद्रीय कर्मचारियों को अब 4 प्रतिशत बढ़कर 38 फीसदी का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलेगा।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज 4 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला किया गया, जो पिछली दर्जनों तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले औसतन डीए 3 फीसदी ही बढ़ाया जाता रहा है, लेकिन इस बार महंगाई की मार को देखते हुए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है।