Dashami Mahotsav – सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार के मालापाड़ा के सिंघागढ़ मोड़ स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में रामदेव बाल मंडल द्वारा आगामी 31 अगस्त, 1 और 2 सितम्बर को दशमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
Dashami Mahotsav
आयोजन में राजस्थान और कोलकाता के भजन गायक भजनों की प्रस्तुति रखेंगे। मंडल संस्थापक जेठमल रंगा ने बताया कि 31 अगस्त को उद्घाटन समारोह और महाआरती होगी।
इस शाम बाबा रामदेव भक्त मंडल मगरा क्षेत्र द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम है। इसके अलावा एक मैजिक शो भी होगा।
जेठमल रंगा ने बताया कि 1 सितंबर की शाम को विभिन्न गायकों द्वारा भजन संध्या होगी 2 सितंबर को सुबह मंदिर प्रांगण से ध्वजा यात्रा का निकाली जाएगी।
इसी दिन शाम को भजन संध्या के बाद रात साढ़े 10 बजे से सुप्रसिद्ध कथा वाचक महेश राकेश द्वारा बाबा की कथा (जुम्मा) की जाएगी।
