सनलाइट, कोलकाता। भाद्रपद माह में राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव का दशमी महोत्सव (Dashami Mahotsav) आस्था के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश में विभिन्न रामदेव मण्डलियों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम किये जाते है।
श्री रामदेव बाल प्रचार सेवा समिति द्वारा Dashami Mahotsav का आयोजन
इसी कड़ी में श्री रामदेव बाल प्रचार सेवा समिति द्वारा दशमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ढाकापट्टी के रामदेव मन्दिर में बाबा का जन्मोत्सव 17 सितम्बर को मनाया जाएगा तथा दशमी महोत्सव 25 सितम्बर को मनाया जाएगा।
10 सितम्बर को विशाल ध्वजा पदयात्रा
दशमी महोत्सव में बाबा की जीवन कथा तथा भजनों सहित अन्य कई कार्यक्रम होंगे। दशमी महोत्सव के पहले रविवार 10 सितम्बर को श्री रामदेव बाल प्रचार सेवा समिति तथा कोलकाता की अन्य कई रामदेव मंडलियों के संयुक्त तत्वाधान में बाबा रामदेव की द्वितीय विशाल ध्वजा पदयात्रा निकाली जाएगी।
इस ध्वजा यात्रा का शुभारंभ सुबह आठ बजे पोस्ता गणेश मंदिर से होगा। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए यह यात्रा रामदेव मंदिर, शिव ठाकुर धाम मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। इस अवसर पर बाबा के विशेष श्रृंगार दर्शन, ज्योत व आरती भी होगी।
