Baba ramdev dashmi mahotsav

Dashmi Mahotsav 2023 – लिलुआ में सजेगा बाबा रामदेव का भव्य दरबार

सामाजिक
  • दशमी महोत्सव में होंगे कई कार्यक्रम

सनलाइट, कोलकाता। बाबा रामदेव के दशमी महोत्सव (Dashmi Mahotsav) के अवसर पर ब्रह्म बगीचा में स्थित रामदेव मन्दिर में भव्य दरबार सजेगा।

Dashmi Mahotsav – तीन दिवसीय दशमी महोत्सव का उद्घाटन 23 सितम्बर को

श्री रामदेव पुष्टिकर मण्डल के अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लिलुआ में तीन दिवसीय दशमी महोत्सव का उद्घाटन 23 सितम्बर को होगा।

उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर तक चलने वाले दशमी महोत्सव में बाबा रामदेवजी महाराज की जीवन कथा के अलावा अन्य कई धार्मिक अनुष्ठान आदि भी होंगे। पुरोहित ने बताया कि पिछले पचास साल से हो रहे इस आयोजन में प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Dashmi Mahotsav – 17 सितम्बर को ध्वजा यात्रा का आयोजन

इसके पहले हर साल की तरह एक विशाल ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। श्री रामदेव भक्त मण्डल मगरा क्षेत्र सहित कोलकाता की अन्य मंडलियों के साथ आगामी 17 सितम्बर रविवार को ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया है।

पोस्ता स्थित मोटा गणेश मंदिर से सुबह 8.30 बजे ध्वजा यात्रा का शुभारंभ होगा। कलाकार स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड़, हावड़ा होती हुई यह यात्रा लिलुआ के ब्रह्म बगीचा प्रांगण पहुंचेगी जहाँ पूजन आदि के साथ इसका समापन होगा।

उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियां जारी है जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। वहीं ध्वजा यात्रा को सफल बनाने के लिए संजय पुरोहित, कंवर लाल चाण्डक सहित अन्य सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सक्रिय है।

Share from here