कोरोना महामारी के विरुद्ध टीकाकरण अभियान जारी है। वहीं कोरोना संक्रमण के खिलाफ दवा को ज्यादा असरदार बनाने की कवायद भी जारी है। इसी कड़ी में डीसीजआई ने भारत में बनीं दो वैक्सीन, कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज के स्टडी की इजाजत दे दी है।
माना जा रहा है कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज कोरोना वायरस पर ज्यादा असरदार साबित होगा। पिछले दिनों इस क्लिनिकल ट्रायल की इजाजत मांगी गई थी।