sunlight news

वृद्धा का सड़ा-गला शव बरामद

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता में  एक बार फिर अकेले रहने वाली एक वृद्धा का  सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान झरना गताइत (78) के तौर पर हुई है। रीजेंट पार्क थाना अंतर्गत सेंट लेन में विद्यासागर पार्क के पास मकान में वह अकेले रहती थीं। 

शव बरामद होने के बारे में जानकारी देते हुए एसएसडी डिवीजन के उपायुक्त आईपीएस रसीद मुनीर खान ने गुरुवार दोपहर बताया कि सुबह करीब 8:45 बजे पड़ोस में रहने वाली बेला दे नामक महिला ने थाने में फोन कर झरना के कमरे से दुर्गंध आने की सूचना दी थी। 
उन्हें पिछले कई दिनों से घर से बाहर नहीं देखा गया था। इसलिए बिना देरी किए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे को खोला तो देखा कि अंदर कमरे में वह मृत पड़ी हुई थीं। शव से दुर्गंध आ रहा था। तुरंत उसे उठाकर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद  मृत्यु की पुष्टि की। माना जा रहा है कि उम्र जनित समस्याओं की वजह से उनकी मौत हुई है। पुलिस ने मौत की असली वजह को समझने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा  है। मृतका परिजनों को सूचित किया गया है। 
Share from here