सनलाइट, श्रीरामपुर। लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आने से चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। हुगली जिले का श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीद्वार देवजीत सरकार ने भी चुनाव जीतने के लिये अपनी सारी ताकत लगा चुके हैं।
सोमवार को श्रीरामपुर लोकसभा के जगतवल्ल्भपुर विधानसभा क्षेत्र में देवजीत सरकार के समर्थन में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।
इसके बाद कई भाजपा कार्यकर्ता अपने लोकसभा प्रत्याशी देवजीत सरकार के साथ सड़कों पर निकले। इस दौरान सरकार ने लोगों के घरों और दुकानों में जाकर उनसे बातचीत की करके उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान देवजीत ने मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा और कहा कि देश को मजबूत सरकार देने के लिये आगामी लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा को वोट दें।
