राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि रोजाना आ रहे कोरोना वायरस के नए मामलों में 46 प्रतिशत केस ओमिक्रॉन के सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कल 923 पॉजिटिव मामले आए थे, 46% मामले ओमिक्रोन के हैं। 200 मरीज़ अस्पताल में हैं जिनमें 115 बाहर के हैं। अस्पताल में उन्हें एहतियात के रूप में रखा गया है। दिल्ली में स्टेज-1 लागू किया गया है। आगे की पाबंदियों पर DDMA की बैठक में फैसला होगा।