दिल्ली में शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। टेकऑफ से पहले फ्लाइट में चिंगारी नजर आने लगी उसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को इसके बाद में दूसरी फ्लाइट से बेंगलुरू भेजा गया। बता दें कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिए हैं।
