breaking news

Delhi Blast – DNA टेस्ट से पुष्टि, ब्लास्ट वाली कार में सवार था डॉ. उमर

दिल्ली

Delhi Blast – दिल्ली ब्लास्ट मामले में i20 कार चलाने वाले शख्स की पुष्टि हो गई है। वह कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर उमर ही था।

Delhi Blast

डीएनए रिपोर्ट से ये अब साफ हो गया है। जांच एजेंसियों ने डॉक्टर उमर की मां के DNA सैंपल्स को i20 कार से मिली हड्डियों और दांतों के DNA सैंपल्स से मैच करवाया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर उमर की मां के DNA सैंपल्स को i20 कार से मिली हड्डियों और दांतों के DNA सैंपल्स मैच कर गए है।

उसके कई CCTV फुटेज सामने आ चुके हैं वो कहां कहां गया था। 50 से ज्यादा स्पॉट्स की मैपिंग पुलिस ने की है ताकि सभी कड़ियों को जोड़ा जा सके।

Share from here