दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केजरीवाल आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

इस दौरान वो दिल्‍ली में बेकाबू हो रहे कोरोना को लेकर कुछ पाबंदियों का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार से काफी मदद मिल रही है।

Share from here