Delhi Election Date – दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। दिल्ली में एक चरण में चुनाव 5 फरवरी को होंगे।
Delhi Election Date
70 सिटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी सिटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा ने अबतक 29 और कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि 70 विधानसभा सिटों में पिछली बार आप ने 62 सिटों पर जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2015 में आप ने 67 सीटें जीती थी।