Delhi के गीता कॉलोनी इलाके स्थित फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह कई टुकड़ों में कटी लाश मिली है। घटना की जानकारी लगते ही दिल्ली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ये मामला आज सुबह लगभग 9 बजे का है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये शव और आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
Delhi News
पुलिस टीम ऑर्थो फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है ताकि पता लग सके कि शव के टुकड़े महिला के हैं या पुरुष के लेकिन प्रथम दृष्टया में शव के टुकड़े महिला के ही लग रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड की याद दिला दी है। पिछले साल श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसकी लाश के 35 से भी ज्यादा टुकड़े कर दिए थे।