breaking news

Delhi – दिल्ली में मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन, पुलिस पर पथराव

दिल्ली

Delhi – पुरानी दिल्ली स्थित फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास एमसीडी ने अतिक्रमण हटाने के लिए बीती रात बुलडोजर चलाया।

Delhi

देर रात शुरू हुई कार्रवाई बुधवार सुबह तक चलती रही। पूरी रात एक साथ पूरे इलाके में 30 ज्यादा बुलडोजर चलते रहे।

इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। देखते ही देखते भीड़ आक्रोशित हो गई। भीड़ ने पुलिस और कार्रवाई कर रही टीम पर पथराव कर दिया।

पथराव के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

ये पूरी कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है। 4000 स्क्वायर मीटर में फैला स्ट्रक्चर था और इसे गिराने के लिए 32 JCB का इस्तेमाल किया गया।

Share from here