दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो बड़े-बड़े बिजनेसमैन को फर्जी ईडी का समन भेजकर पैसे की उगाही किया करते थे। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने मुंबई, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रेड करके इन स्टेट से कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन ने शिकायत की थी जिसमें बताया गया था कि कुछ लोग ईडी का फर्जी नोटिस भेजकर उससे करोड़ों रुपए की मांग कर रहे हैं जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए इस गैंग का खुलासा किया।
