बलविंदर सिंह को रिहा नही किया गया तो ममता बनर्जी के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे – दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

दिल्ली

बीजेपी के सचिवालय घेराव अभियान के दौरान सिख सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह की पगड़ी गिराने और उसके साथ बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद सिख समुदाय ममता बनर्जी से नाराज दिख रहा है। क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित सभी ने इसके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। हालांकि कोलकाता पुलिस ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि पगड़ी अपने आप खुल गई थी।

इस पूरे मुद्दे पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा है कि यह सरासर गलत है। बलविंदर सिंह की पगड़ी उतारकर उन्हें केशों से पकड़ कर ले जाया गया जो कि निंदनीय है। मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि जिस सैनिक ने देश के लिए लड़ाई लड़ी हो उसे पगड़ी उतारकर बेइज्जत किया गया है। उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह को तुरंत रिहा किया जाए और जिन्होंने उनकी पगड़ी उतारी उन पुलिसवालों पर 295A के तहत मुकदमा दायर किया जाए।

सिरसा ने कहा कि ममता बनर्जी उन्हें रिहा नही करती है तो हम सड़को पर उतरेंगे और ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ी तो हम कोलकाता भी जाएंगे। सिरसा ने कहा कि हम पुनः आग्रह करते हैं कि बलविंदर सिंह को रिहा किया जाए और जो भी मुकदमा दायर किया गया है उसे खारिज किया जाए।

Share from here