Dev की ‘Bagha Jatin’ 20 अक्टूबर को देशभर में रिलीज हो रही है। फिल्म का नया पोस्टर सामने आ गया है। नए पोस्टर में देव, सिर पर पगड़ी, लंबी दाढ़ी, मूंछें, उभरी हुई आंखें, कंधे पर बंदूक, खाकी कपड़े में दिख रहें हैं। फिल्म का पोस्टर शुक्रवार को रिलीज किया गया। यह पोस्टर तीन भाषाओं बंगाली, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया गया है।
Dev अभिनीत ‘Bagha Jatin’ का पोस्टर शुक्रवार को किया गया रिलीज
हुकूमत-ए-जुल्म को ख़तम करने के लिए,
— Dev (@idevadhikari) June 23, 2023
ढेर नहीं, बस एक शेर ही काफ़ी होता है!
भारतवर्ष के धरती पुत्र बाघा जतीन की अमर कहानी को बड़े पर्दे पर पहेली बार ले कर आ रहें हैं हम! दुर्गा पूजा और नवरात्रि के पावन उत्सव पर
Dev Entertainment Ventures' की सबसे बड़ी पेशकश स्वतंत्रता संग्रामी… pic.twitter.com/FVq8Ud9uv5
कैप्शन में लिखा है,हुकूमत-ए-जुल्म को ख़तम करने के लिए,
ढेर नहीं, बस एक शेर ही काफ़ी होता है! भारतवर्ष के धरती पुत्र बाघा जतीन की अमर कहानी को बड़े पर्दे पर पहली बार ले कर आ रहें हैं हम! दुर्गा पूजा और नवरात्रि के पावन उत्सव पर देव इंटरटेनमेंट वेंचर्स की सबसे बड़ी पेशकश स्वतंत्रता संग्रामी “बाघा जतीन” आ रहा है…