Digha Jagannath Temple – अक्षय तृतीया के दिन दीघा स्थित जगन्नाथ धाम का उद्घाटन होना है। इससे पहले आज महायज्ञ शुरू होगा।
Digha Jagannath Temple
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम मंदिर में पूर्णाहुति में भाग लेंगी। जगन्नाथ धाम के उद्घाटन से पहले दीघा को खूब सजाया गया है।
बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इसके लिए अग्रिम तैयारियां कर ली हैं। मुख्यमंत्री ममता सोमवार को दीघा पहुंचीं। सीएम ने मंदिर की वास्तुकला की भी प्रशंसा की।
महायज्ञ में 100 क्विंटल आम व बेल की लकड़ी तथा 2 क्विंटल घी का उपयोग किया जा रहा है। कलश को यज्ञ कुण्ड में रख दिया गया है।
मंगल कलश में विभिन्न तीर्थ स्थलों से जल लाया गया है। महान यज्ञ के समापन के बाद, तीनों देवी-देवताओं को सुसज्जित बिस्तर पर शयन कराया जाएगा।
30 तारीख को उन्हें स्नान और अभिषेक की रस्म के द्वारा नींद से जगाया गया। भगवान जगन्नाथ को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे।
