कोलकाता। बुधवार देर रात पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक थाना क्षेत्र के रामतारक के पास 41 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल है। मरने वाले सारे लोग हुगली जिले के खानाकुल के रहने वाले हैं। घायलों को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जिला पुलिस के अनुसार देर रात ये लोग अपनी गाड़ी में सवार होकर दीघा घूमने के लिए जा रहे थे। तभी रामतारक में 41 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक मछलियों से भरी पिकअप वैन से उनकी कार टकरा गई। गाडी में सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस की गश्ती टीम की नजर दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर पड़ी जिसके बाद इन्हें निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चार युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें प्रारंभिक चिकित्सा देकर कोलकाता के अस्पताल में स्थान्तरित किया गया है। मारे गए लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
