Dilip Ghosh

दीदी के दूत और सुरक्षा कवच पर दिलीप घोष का तंज, बोले – दिल्ली के दूत से कांप रही है तृणमूल

बंगाल

दिलीप घोष ने तृणमूल के दीदी के दूत और सुरक्षा कवच पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोग ठण्ड से कांप रहें हैं और तृणमूल दिल्ली के दूत से कांप रही है। उन्होंने कहा बैंक बीडीओ ऑफिस सीबीआई हर जगह पहुंच रही है। सुरक्षा कवच की जरुरत तृणमूल के नेताओं को ही है।

Share from here