दिलीप घोष ने तृणमूल के दीदी के दूत और सुरक्षा कवच पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोग ठण्ड से कांप रहें हैं और तृणमूल दिल्ली के दूत से कांप रही है। उन्होंने कहा बैंक बीडीओ ऑफिस सीबीआई हर जगह पहुंच रही है। सुरक्षा कवच की जरुरत तृणमूल के नेताओं को ही है।
