बीकानेर पश्चिम से Dilip Joshi ने भरा नामांकन

राजस्थान

सनलाइट, कोलकाता/बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीकानेर पश्चिम से Dilip Joshi ने शुक्रवार को निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।

Dilip Joshi

स्थानीय और सामाजिक पैठ रखने वाले जोशी के नामांकन दाखिल करते ही बाजार में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

छात्र जीवन से सक्रिय राजनीति कर रहे जोशी अपनी बेबाक शैली के लिए मशहूर है। वे 42 वर्षों में जनहित मुद्दों पर कई बार धरना, प्रदर्शन तथा आंदोलन में भाग लेने वाले अपने राजनीति के अनुभव का लाभ मिलने के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं।

दिलीप जोशी का राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के अलावा कर्मचारी, मजदूर, शिक्षक, पेंशनर, धार्मिक क्षेत्र में भी काफी योगदान रहा है।

जोशी को ब्राह्मण समाज में प्रमुख चेहरा माना जाता है। इस सीट पर ब्राह्मण समाज का अच्छा खासा जनाधार है। इसी कारण राजनैतिक पार्टियों द्वारा यहाँ ब्राह्मण चेहरा देने की होड़ रहती है।

यहां से कांग्रेस ने बीड़ी कल्ला को वापस टिकट दी है जबकि भाजपा ने इस सीट से जेठानंद व्यास को उम्मीदवार बनाया है।

Share